नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत की नायिका बनीं यूपी पुलिस की डीएसपी दीप्ति शर्मा ने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में दीप्ति ने पहले 58 रन की शानदार पारी खेली और फिर 39 रन देकर 5 विकेट लेकर भारत को 52 रनों से जीत दिलाई।
डीजीपी ने दी बधाई
दीप्ति शर्मा की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि “दीप्ति शर्मा ने न केवल भारतीय क्रिकेट को गौरवान्वित किया है, बल्कि यूपी पुलिस का नाम भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उनका अनुशासन, समर्पण और खेल भावना हमारे सभी पुलिस कर्मियों और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।”
डीजीपी राजीव कृष्ण ने ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरव विश्व मंच पर चमक रहा है। दीप्ति शर्मा ने साबित किया है कि वर्दी में भी खेल की चमक बरकरार रह सकती है।” भारत की इस जीत के साथ ही दीप्ति शर्मा अब केवल एक क्रिकेट स्टार नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की गर्वीली पहचान बन चुकी हैं।
आगरा की हैं निवासी
आगरा की रहने वाली दीप्ति शर्मा को इसी साल जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशल खिलाड़ी योजना के तहत खेल कोटे से उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद पर नियुक्त किया गया था। यूपी पुलिस में सेवा देते हुए उन्होंने खेल के मैदान पर भी अपनी छाप छोड़ी है।
विश्व कप में दीप्ति का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा — उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट चटकाए और 215 रन बनाए। इसके साथ ही वह विश्व कप इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में 20 से अधिक विकेट और 200 से अधिक रन बनाए हों।
इतना ही नहीं, दीप्ति किसी विश्व कप फाइनल (पुरुष या महिला) में अर्धशतक और पांच विकेट लेने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।