बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात एक जवान ने परेशानियों से तंग आकर खुदकुशी कर ली। कई दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। आत्मघाती कदम उठाने से पहले सिपाही ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने कई लोगों का जिक्र किया है।
ऐसे हुआ पूरा मामला
बुलंदशहर जिले के डोलमा हसनगढ़ गांव का रहने वाला 24 वर्षीय अमित साल 2021 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह नजीबाबाद की सरस्वती विहार कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। 2 सितंबर को उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर पहले उसे बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए मेरठ के आनंद अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को सिपाही के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपनी भाभी और एक युवती पर मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस अब इस नोट के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है।
अमित का शव पुलिस सुरक्षा में उसके गांव भेजा गया, जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस का बयान
एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। मामले की जांच परिजनों और मिले दस्तावेजों के आधार पर की जा रही है।