अयोध्या में एक पुलिसकर्मी द्वारा ठेले पर काम कर रहे युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने युवक को बेरहमी से पीटा और उसका ठेला उलट दिया, जिससे प्रसाद सड़क पर फैल गया। यह घटना श्रीराम जन्मभूमि के निकासी द्वार के पास हुई।
ये है मामला
पीड़ित युवक सोनू कुशवाहा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय अयोध्या आया था और तब से मंदिर परिसर के आसपास प्रसाद बेचकर अपनी रोज़ी-रोटी चला रहा था।
शुक्रवार सुबह सोनू अपने ठेले पर प्रसाद बेच रहा था, तभी थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही अनूप पांडे ने उसे ठेला हटाने को कहा। सोनू ने पहले सिपाही की बात मान ली, लेकिन कुछ समय बाद जब वह उसी मार्ग से गुजर रहा था, सिपाही ने दुबारा उससे भिड़ते हुए उसे थप्पड़ मारा और गालियाँ दीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिपाही ने ठेला भी पलट दिया, जिससे सारा प्रसाद सड़क पर गिर गया। घटना का वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया।
परिजनों ने लगाया आरोप
सोनू की मौसी प्रीति कुशवाहा ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उनके भतीजे के पैरों पर डंडे से चोट की, जिससे सूजन और घाव हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी ने उनसे भी अभद्रता की और ठेला लगाने के लिए 500 रुपये की मांग की। सोनू की मां पूनम कुशवाहा ने भी बेटे के ठेले पलटने और मारपीट करने का आरोप लगाया।