पुलिस स्मृति दिवस पर UP Police ने किया वीर सपूतों को सलाम, योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

Share This

लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित पुलिस स्मृति दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया और प्रदेश के उन तीन वीर जवानों को नमन किया, जिन्होंने 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच बदमाशों से मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी।

Image

शहीदों के परिजनों से मिले सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। जिन तीन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, उनमें एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह (जौनपुर) और आरक्षी सौरभ कुमार (गौतमबुद्ध नगर) शामिल हैं।

Image

समारोह की शुरुआत परेड कमांडर की ओर से मुख्यमंत्री को सलामी देने के साथ हुई। इस अवसर पर नारी शक्ति का प्रतीक बनकर पुलिस उपाधीक्षक आभा पांडेय ने शोक पुस्तिका मुख्यमंत्री को सौंपी, जिसे बाद में शहीद स्मारक पर स्थापित किया गया। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने शहीदों के जीवन परिचय और उनके अदम्य साहस के बारे में जानकारी दी।
Image

रखा गया दो मिनट का मौन

इसके बाद पूरे परिसर में दो मिनट का मौन रखा गया और ‘शोक शस्त्र’ व ‘सलामी शस्त्र’ की औपचारिकताएं पूरी की गईं। समारोह के दौरान माहौल पूरी तरह देशभक्ति की भावना से भर उठा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन जांबाजों के साहस और बलिदान की वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस आज विश्व के सबसे सशक्त और अनुशासित बलों में गिनी जाती है। उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *