त्योहारों पर यूपी में सख्त निगरानी, मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को दिए कड़े निर्देश

Share This

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली और उससे जुड़े पर्वों को देखते हुए प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, व्यापारियों के उत्पीड़न या सांप्रदायिक तनाव की कोई घटना नहीं होनी चाहिए।

पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। पुलिस बल पूरी तरह सक्रिय रहे और शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जाए। इसके अलावा फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स से फैल रही अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई हो। त्योहारों पर दूसरे संप्रदाय को उत्तेजित करने की कोशिशों पर सख्त नजर रखी जाए

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इंटरनेट मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए साइबर टीम अलर्ट रहे। जो भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे, उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी की देव दीपावली और छठ जैसे पर्वों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पहले से बेहतर होनी चाहिए।

सभी जिलों के अधिकारियों को चेतावनी

डीएम और एसएसपी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अप्रिय घटना पर वे स्वयं मौके पर पहुंचे। सभी जिलों में वरिष्ठ अधिकारी संवेदनशील प्रकरणों में स्वयं लीड करें। पिछले अनुभवों से सीख लेकर हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए

मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर कानपुर और बरेली पुलिस की तत्परता की सराहना की और अयोध्या में हुए विस्फोट की घटना पर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रदेश भर की पुलिस और प्रशासनिक टीम को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है, ताकि दीपावली का पर्व उत्तर प्रदेश में शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *