कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी ने फिर दोहराया वादा, बोले– यूपी पुलिस में अग्निवीरों को मिलेगा 20% आरक्षण

Share This

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उस नीति का स्मरण कराया, जिसके तहत भारतीय सेना से रिटायर होने वाले अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने मंच से कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही इस दिशा में निर्णय ले चुकी है और आने वाले समय में अग्निवीरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

सीएम योगी ने कहा,“जो नौजवान अग्निवीर योजना के तहत देश की सेवा करेंगे, उनके अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। यूपी पुलिस में उनके लिए 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जा चुकी है।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का किया जिक्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना के साहस की सराहना करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन इस बात का प्रमाण है कि हमारी सेनाएं कितनी तत्पर और प्रभावी हैं।

उन्होंने कहा, “भारत की सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को सिर्फ 22 मिनट में नष्ट कर दिया। जबकि पाकिस्तान को कई देशों से मदद मिल रही थी – तुर्की, चीन जैसे समर्थक उसके साथ थे – लेकिन हमारी सेना के सामने टिक नहीं सका।

सेना से सेवा, पुलिस में भूमिका – उत्तर प्रदेश बना रहा मिसाल

सीएम योगी ने इस मौके पर यह भी कहा कि देश की सुरक्षा में लगे अग्निवीरों को अब प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा में भी योगदान का अवसर मिलेगा। यह नीति सिर्फ एक आरक्षण नहीं, बल्कि “राष्ट्र सेवा से समाज सेवा” की दिशा में एक सेतु है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *