SSP की सख्ती से थमा बरेली का बवाल, 500 से ज्यादा उपद्रवी चिन्हित

Share This

बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़के उपद्रव के पीछे की साजिश अब उजागर हो रही है। आई लव मोहम्मद पोस्टर के नाम पर फैलाई गई इस अशांति को पुलिस ने रातभर चलाए अभियान से काबू में कर लिया। एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने शुक्रवार देर रात से लगातार दबिशें देकर 500 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर कई आरोपित हिरासत में हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

एडीजी से लेकर एसएसपी तक फील्ड पर

शहर में शांति बहाल करने के लिए एसएसपी ने एडीजी जोन रमित शर्मा और डीआईजी अजय साहनी के साथ मोर्चा संभाला। पुलिस अफसरों की टीमें पूरी रात पैदल मार्च करती रहीं ताकि लोगों में कानून के प्रति भरोसा बना रहे।

15 जिलों से आई फोर्स, पीएसी और पैरामिलिट्री के आठ हजार से अधिक जवान हर संवेदनशील इलाके में तैनात कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

एसएसपी ने कहा ये

एसएसपी ने साफ संदेश दिया कि बरेली की शांति भंग करने वालों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर और एनएसए तक की कार्रवाई होगी। बच्चों को आगे कर बवाल कराने वाले अभिभावकों को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि दबाव या धार्मिक राजनीति के किसी भी प्रयास को कानून सख्ती से जवाब देगा और शहर का अमन-चैन हर हाल में कायम रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *