सावन के तीसरे सोमवार से पहले बरेली पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च

Share This

श्रावण मास के तीसरे सोमवार से पहले बरेली पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा तैयारियों की हकीकत परखने के लिए शनिवार देर शाम एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा और एसएसपी अनुराग आर्य ने बारादरी क्षेत्र स्थित वनखंडीनाथ मंदिर का निरीक्षण किया।

इन जगहों का किया निरीक्षण 

जानकारी के मुताबिक, यात्रा मार्ग पर अधिकारियों ने पैदल मार्च करते हुए संवेदनशील इलाकों—जैसे गौसाई गौटिया, अल्वी चौराहा, शाहनूरी, हरीशाह की मजार, कब्रिस्तान तिराहा और मौर्य गली—का भ्रमण किया। इस दौरान पूरे रूट की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी की गई।

अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने साफ किया कि कांवड़ यात्रा व आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में जनसहयोग अहम भूमिका निभाएगा।

एडीजी ने दिए निर्देश 

एडीजी ने निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो, सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहें और धार्मिक प्रतिनिधियों को वॉलंटियर बनाकर सामुदायिक समरसता को बढ़ावा दिया जाए। पुलिस की यह सतर्कता सावन के तीसरे सोमवार को लेकर संभावित भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र बेहद अहम मानी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *