भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का असर अब देश के सीमावर्ती राज्यों में भी दिखने लगा है। पाकिस्तान से सटी पंजाब की 532 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में आ चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और पंजाब पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।
डीजीपी ने कहा ये
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को आदेश जारी करके साह शब्दों में कहा है कि हाय अलर्ट के चलते अब से सभी जिला पुलिस, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को अगले आदेश तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है।
आगे डीजीपी ने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी बिना अपने अथॉरिटी के मंजूरी की छुट्टी पर नहीं जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि केवल आपातकालीन स्थिति में संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के अथॉरिटी की ओर से ही छुट्टी मंजूर की जाएगी।
बुधवार को हुई मॉक ड्रिल
बुधवार देर शाम राज्य के 20 जिलों में एकसाथ सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसके पहले अमृतसर और मोहाली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को 10 मई तक वायुसेना के अधीन कर दिया गया है। करतारपुर कॉरिडोर भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। वहीं, अटारी-वाघा, सादकी और हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी स्थगित कर दी गई है।
सरहदी जिले—अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर और पठानकोट—के सीमा क्षेत्र में स्थित सभी स्कूल और कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। युद्ध की आशंका के बीच कई जिलों में लोग राशन स्टोर्स के बाहर कतारों में दिखे, हालांकि सरकार ने अब तक कोई राशनिंग आदेश जारी नहीं किया है।