पीलीभीत के कोर्ट परिसर में मंगलवार सुबह एक गंभीर घटना सामने आई, जब हत्या के एक मामले से जुड़े अधिवक्ता पर अचानक हमला कर दिया गया। अधिवक्ता ओमपाल, जो बीसलपुर क्षेत्र में प्रैक्टिस करते हैं और हत्या के एक मुकदमे में आरोपी पक्ष से जुड़े हैं, कोर्ट की तारीख पर मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान मुकदमे के विरोधी पक्ष के लोग भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे, जिनमें से दो ने बांके छिपाकर लाकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मच गई अफरा-तफरी
इस हमले में अधिवक्ता ओमपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके बचाव में आए कोर्ट परिसर में तैनात दरोगा अरविंद त्यागी भी हमले की चपेट में आ गए और घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग सहम गए। दोनों घायल व्यक्तियों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने बताया कि हमलावर आरोपियों ने कोर्ट परिसर के पीछे खुले रास्ते से प्रवेश किया था और बांका छिपाकर लाए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है।
उठ रहे सवाल
इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं कि किस तरह से आरोपियों को बांका लेकर कोर्ट परिसर तक प्रवेश मिला। यह हमला न केवल न्याय व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि अधिवक्ताओं और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा की अहमियत को भी उजागर करता है। जांच के बाद पुलिस आरोपियों के मकसद और पीछे की साजिश का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।