शामली जिले में एक पुलिसकर्मी का निजी विवाद मंगलवार रात खुलकर सामने आ गया, जब मुजफ्फरनगर में ड्यूटी कर रही एक महिला कांस्टेबल अचानक अपने पति के घर पहुँच गई। उसका आरोप है कि उसका पति—जो शामली पुलिस लाइन में तैनात है—काफी समय से दूसरी महिला के साथ रह रहा है और वह महिला गर्भवती भी है। पत्नी का कहना है कि कई दिनों से पति का व्यवहार बदल गया था, जिसके बाद उसने खुद मौके पर जाकर सच्चाई जानने का फैसला किया।
जमकर हुआ बवाल
रात करीब दस बजे वह काकानगर स्थित घर पहुंची, लेकिन दरवाज़ा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने थाने को सूचना दी। पुलिस टीम पहुंची तो दरवाज़ा खोला गया और बाहर वही सिपाही निकला।
पत्नी को देखते ही वह आक्रोशित हो गया और गाली-गलौज पर उतर आया। कुछ ही देर में घर के भीतर से दो और महिलाएं भी बाहर आ गईं। तीनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया।
हैरानी की बात यह रही कि बहसबाजी के बीच सिपाही थोड़ी देर के लिए घर के अंदर गया और वापस वर्दी पहनकर बाहर आया। वर्दी पहनते ही उसका रवैया और आक्रामक हो गया। पत्नी का कहना है कि पति लंबे समय से उससे अलग रहने लगा था और कोर्ट में दायर उनके तलाक के मामले को भी खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उसने दूसरे रिश्ते को जारी रखा।
वीडियो भी आया सामने
महिला कांस्टेबल ने बताया कि उसका छह वर्षीय बेटा उसी के साथ रहता है और उसके पति का दूसरी महिला के साथ इस तरह रहना न केवल अवैध है बल्कि पुलिस विभाग की मर्यादा को भी ठेस पहुंचाता है। मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद यह पूरा प्रकरण विभागीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।