आगरा। साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस एक नई पहल करने जा रही है। लोगों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने और ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके सिखाने के उद्देश्य से 11 नवंबर को एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सूरसदन में आयोजित होगा, जिसमें तीन अलग-अलग सत्र रखे गए हैं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे, जबकि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रक्षित टंडन मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखेंगे।
एडीसीपी ने दी जानकारी
एडीसीपी आदित्य ने जानकारी दी कि वर्कशॉप का पहला सत्र सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा, जिसमें महिला सुरक्षा और साइबर सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। इसमें महिलाओं को ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया पर होने वाले साइबर अपराध और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा, जिसमें साइबर अपराध के नए ट्रेंड्स और पुलिस द्वारा की जा रही रोकथाम की पहल पर चर्चा की जाएगी। तीसरा और अंतिम सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जिसमें साइबर सुरक्षा जागरूकता और ट्रेनिंग पर विशेष फोकस रहेगा।
इन बातों पर होगा फोकस
इस सत्र में विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल उदाहरणों के माध्यम से यह बताएंगे कि कैसे वे अपने मोबाइल, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक बनाना और साइबर अपराधों से निपटने की क्षमता बढ़ाना है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की वर्कशॉप से न केवल नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि समाज में सुरक्षा के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।