आगरा। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के नेतृत्व में आगरा कमिश्नरेट लगातार कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नई पहलें कर रहा है। इसी क्रम में अब बीट पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया गया है। अपराधों पर अंकुश, महिला सुरक्षा और नागरिक संवाद को प्राथमिकता देते हुए 120 नए बीट क्षेत्र जोड़े गए हैं। अब शहर में कुल 1803 बीट क्षेत्र बनाकर 3609 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इसलिए पुनर्गठित हो रही बीट पुलिसिंग
पुलिस कमिश्नर का मानना है कि जमीनी स्तर पर मजबूत पुलिसिंग ही अपराध नियंत्रण की असली कुंजी है। इसी दिशा में उन्होंने बीट व्यवस्था को पुनर्गठित करने के निर्देश दिए। बीट पुलिसिंग के तहत प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने क्षेत्र की गतिविधियों का रिकार्ड बीट रजिस्टर में दर्ज करना होगा ताकि हर घटना की निगरानी और जवाबदेही तय हो सके।
कमिश्नरेट स्तर पर अब 1694 पुरुष बीट क्षेत्र और 109 महिला बीट क्षेत्र बनाए गए हैं। इन पर 3390 पुरुष और 219 महिला पुलिसकर्मी सक्रिय रहेंगे। इस व्यवस्था के चार मुख्य उद्देश्य तय किए गए हैं — अपराध रोकथाम, महिला व बालिका सुरक्षा, नागरिक संवाद और शिकायत निस्तारण, साथ ही नियमित रिपोर्टिंग व्यवस्था।
कब हुई थी शुरुआत
गौरतलब है कि फरवरी 2024 में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के समय बीट पुलिसिंग की शुरुआत हुई थी। अब पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इस व्यवस्था को एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसकी निगरानी और जवाबदेही को और मजबूत किया है।