लखनऊ। दीपावली के त्योहार पर जब पूरा उत्तर प्रदेश रोशनी और उल्लास में डूबा हुआ था, उस दौरान यूपी-112 की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस की पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) ने प्रदेशभर में 2,47,987 शिकायतों पर जरूरतमंद नागरिकों को समय पर सहायता प्रदान की।
निर्देश पर पुलिस थी मुस्तैद
राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस महानिदेशालय द्वारा सभी जिलों में सुरक्षा, यातायात और आपातकालीन सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा गया। डीजीपी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और नागरिकों को तत्काल मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
दीपावली की रात यूपी-112 की गाड़ियां लगातार सड़कों पर गश्त करती रहीं। इस दौरान पुलिस, फायर और एंबुलेंस सेवाओं ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई की। बीते वर्ष की तुलना में इस बार करीब 20 प्रतिशत अधिक कॉल्स प्राप्त हुईं, जिनका निपटारा सामान्य दिनों की तुलना में कम समय में किया गया।
एडीजी ने कहा ये
यूपी-112 के एडीजी ने बताया कि दीपावली, दशहरा और छठ जैसे बड़े आयोजनों के समय सेवा का दायरा बढ़ा दिया जाता है ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को तुरंत सहायता मिल सके। यही वजह है कि यूपी पुलिस ने त्योहारों के सीजन में बखूबी काम किया और लोगों का भरोसा जीता।