झांसी में पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन लंगड़ा के तहत तेज़ एक्शन दिखाते हुए ई-रिक्शा लूटकांड का खुलासा महज़ तीन घंटे में कर दिया। पुलिस ने न केवल लुटेरों का सुराग लगाया, बल्कि मुठभेड़ के दौरान उन्हें धर भी दबोचा। इस एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल और नकदी भी बरामद की है।
ऐसे हुई मुठभेड़
रविवार देर रात सीपरी बाजार थाना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी, तभी डायल-112 को सूचना मिली कि दो बदमाशों ने एक ई-रिक्शा चालक से मारपीट कर वाहन और मोबाइल छीन लिया है। सूचना पर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने तत्काल टीम गठित कर बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस को सुदामापुरी कॉलोनी के पास संदिग्ध ई-रिक्शा दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ई-रिक्शा छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे और पीछा करने पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा दबोच लिया गया। घायल की पहचान विजय वाल्मीकि के रूप में हुई है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल, नकदी और लूटा गया ई-रिक्शा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश सवारी बनकर ई-रिक्शा में बैठे और सुनसान जगह पहुंचते ही चालक से मारपीट कर वाहन लूट ले गए थे।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती बदमाश
पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है ताकि जिले में लूट, चोरी और वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।