जानें कौन हैं IPS रघुवीर लाल, जिन्हें मिली कानपुर की कमान

Share This

लखनऊ। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट को नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है। प्रदेश सरकार ने 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल को इस अहम जिम्मेदारी की कमान सौंपी है। वह मौजूदा समय में एडीजी सुरक्षा के पद पर कार्यरत थे। अब वे अखिल कुमार की जगह कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

इसलिए हुआ तबादला

दरअसल, पूर्व कमिश्नर अखिल कुमार का तबादला हाल ही में केंद्र सरकार में हुआ था। उन्हें 25 अगस्त को दिल्ली स्थित डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद पर नियुक्त किया गया। इसके बाद 29 अगस्त को प्रदेश के गृह विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर अखिल कुमार को केंद्र सरकार के लिए तत्काल रिलीव करने का निर्देश दिया। उनके स्थान पर अब रघुवीर लाल को तैनाती दी गई है।

रघुवीर लाल का पुलिस सेवा में लंबा अनुभव रहा है। मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के निवासी रघुवीर लाल ने अपने करियर का बड़ा हिस्सा अहम सुरक्षा जिम्मेदारियों में बिताया है। वह लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रहे।

इस दौरान वे लोकसभा सचिवालय की सुरक्षा में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात रह चुके हैं। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से पहले वे वहां के पहले और आखिरी एसपी कानून व्यवस्था भी रहे। उनकी कार्यशैली को सख्त, अनुशासित और पेशेवर माना जाता है।

कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट जैसे औद्योगिक और राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील जिले में नए कमिश्नर के तौर पर रघुवीर लाल की तैनाती को अहम माना जा रहा है। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, ट्रैफिक प्रबंधन सुधारना और अपराध नियंत्रण जैसी चुनौतियाँ उनके सामने होंगी। साथ ही पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

मुख्यालय ने जताया भरोसा

पुलिस मुख्यालय को भरोसा है कि अपने अनुभव और दक्षता के बल पर रघुवीर लाल न केवल कानपुर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेंगे, बल्कि कमिश्नरेट व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में भी सफल होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *