गोरखपुर हत्याकांड: एडीजी अमिताभ यश पहुंचे गांव, चौकी प्रभारी समेत पूरी टीम निलंबित

Share This

गोरखपुर के पिपराइच इलाके में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ गया है। मंगलवार देर शाम शासन के आदेश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद वे सीधे मृतक छात्र के गांव पहुंचे, जहां परिजनों से मिलकर हर संभव मदद और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

पुलिस की लापरवाही पर हो चुकी है कार्रवाई

घटना में पुलिस की लापरवाही साफ झलकने पर देर रात एसएसपी राज करण नय्यर ने बड़ी कार्रवाई की। जंगल धूषण चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच बैठा दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि चौकी स्तर पर सतर्कता बरती जाती तो इस तरह की दर्दनाक वारदात को टाला जा सकता था।

गौरतलब है कि सोमवार रात पशु तस्करों ने गांव में धावा बोलकर ग्रामीणों से भिड़ंत की थी। इसी दौरान 16 वर्षीय छात्र दीपक को पहले स्कूटी से गिराया गया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात के बाद गांव में जमकर बवाल हुआ, जिसमें एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थानेदार तक घायल हो गए।

सीएम ने दिया था कार्रवाई का आदेश

घटना ने पूरे जिले में आक्रोश पैदा कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर संवेदना व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, एडीजी अमिताभ यश ने स्पष्ट किया कि दोषियों को हर हाल में पकड़कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी और लापरवाह पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल गांव में पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन का दावा है कि हालात काबू में हैं और दोषियों की तलाश के लिए एसटीएफ को लगाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *