यूपी में मथुरा से वाराणसी तक मुठभेड़ों में बहादुरी दिखाने वालों को गैलेंट्री मेडल

Share This

गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के कई अफसरों और जवानों को अदम्य साहस और शौर्य के लिए पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित किया जाएगा। अलग-अलग जिलों में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ की गई पुलिस मुठभेड़ों में साहसिक कार्रवाई करने वाले एसटीएफ कर्मियों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है।

इन पांच कार्रवाइओं की वजह से मिला सम्मान 

  1. मथुरा जिले में एसटीएफ टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को मार गिराया गया था। इस कार्रवाई में साहस का परिचय देने वाले अपर पुलिस अधीक्षक राकेश, डीएसपी धर्मेश कुमार शाही, निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह और उपनिरीक्षक यशवंत सिंह को गैलेंट्री मेडल के लिए चुना गया है।
  2. कौशांबी में एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख पच्चीस हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को ढेर किया। इस अभियान में शामिल उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री दिया जाएगा।
  3. उन्नाव जिले में एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी मारा गया। इस ऑपरेशन में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ मिश्रा और हेड कांस्टेबल कविंद्र साहनी की भूमिका सराहनीय रही।
  4. सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी को मार गिराया गया। इस कार्रवाई में डीएसपी रजनीश कुमार उपाध्याय, सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक जरार हुसैन, उपनिरीक्षक सुनील सिंह और हेड कांस्टेबल कुनाल मलिक को गैलेंट्री सम्मान के लिए चुना गया है।
  5. वाराणसी जिले में एसटीएफ टीम द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई में दो लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को ढेर किया गया। इस ऑपरेशन में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल बैजनाथ राम और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह ने साहस का परिचय दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *