उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना में सबसे गंभीर बात यह है कि आरोपियों में एक पुलिस अधिकारी का नाम शामिल है। भीमसेन चौकी प्रभारी दरोगा अमित मौर्या पर आरोप है कि उन्होंने शिवबरन नामक कथित पत्रकार के साथ मिलकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में नाबालिग लड़की के साथ लगभग दो घंटे तक दुष्कर्म किया।
ये था मामला
पीड़िता के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी दरोगा और उसका साथी उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर रेलवे ट्रैक के पास सुनसान जगह ले गए। आरोपियों ने उसे देर रात घर के पास छोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना पीड़िता के परिजनों ने 112 पर दी। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
इस घटना के बाद दरोगा अमित मौर्या को निलंबित कर दिया गया है, हालांकि वह अब तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया है। प्रारंभिक जांच में सचेंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह की संदिग्ध भूमिका भी उजागर हुई, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शुरुआती समय में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा ये
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने कहा है कि आरोपी दरोगा को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और नाबालिग से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।