गाजियाबाद: ठंड में ACP ने दिखाया मानवता का चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटे

Share This

गाजियाबाद में शुक्रवार की रात ठंडी हवाओं ने वेव सिटी इलाके को जैसे और सर्द कर दिया था। इसी दौरान क्रॉसिंग रिपब्लिक अंडरपास और आसपास की झुग्गियों में बैठे लोग ठिठुर रहे थे। पुलिस की नियमित गश्त के दौरान एसीपी प्रियांशी पाल की नजर वहां पड़ी। बच्चों के कांपते हुए चेहरे और बुजुर्गों की झुकी हुई पीठ ने उनकी मानवता को झकझोरा। एसीपी प्रियांशी पाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के पुलिसकर्मियों के साथ उन झुग्गियों तक पहुंच बनाई।

खुद ओढ़ाए कंबल

जानकारी के मुताबिक, करीब 25 परिवारों को कंबल बांटे गए। कई बच्चों को उन्होंने खुद अपने हाथों से कंबल ओढ़ाए। जैसे ही गर्म कंबल बच्चों तक पहुंचे, उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और बुजुर्गों ने हाथ जोड़कर पुलिस को धन्यवाद कहा।

एसीपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य काम सुरक्षा सुनिश्चित करना है, लेकिन इंसानियत की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम है। उन्होंने बताया कि इन छोटे प्रयासों से लोगों को ठंडी रात में कुछ गर्माहट मिलती है और विश्वास भी मजबूत होता है।

हो रही सराहना

इस दौरान पुलिस गश्त भी जारी रही। स्थानीय लोगों ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि वर्दी में दिखा यह मानवीय चेहरा उन्हें सर्दियों में राहत और भरोसा दोनों देता है। यह घटना याद दिलाती है कि सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि उसमें दिल से मदद करना भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *