अपराधियों के लिए गोरखपुर में अब कोई जगह नहीं: 439 पर गैंगस्टर एक्ट, 13 करोड़ की संपत्ति सीज

Share This

मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक की सबसे बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान की कमान संभाल रहे SSP/DIG राजकरन नय्यर के नेतृत्व में गोरखपुर पुलिस ने आपराधिक गिरोहों की कमर तोड़ते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अपराध के लिए अब कोई जगह नहीं है।

एसएसपी ने चलाया था अभियान

SSP राजकरन नय्यर के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले 100 से अधिक आपराधिक गैंग चिह्नित किए गए। इन गिरोहों के सरगनाओं सहित कुल 439 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। इतना ही नहीं, अपराध से अर्जित लगभग 13 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को भी जब्त किया गया, जो इस कार्रवाई की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिनी जा रही है।

थानावार आंकड़ों पर नजर डालें तो गीडा थाना क्षेत्र इस अभियान में सबसे आगे रहा, जहां 10 गैंगस्टर मामलों में 42 अभियुक्तों को नामजद किया गया। रामगढ़ताल और कैंट थाना क्षेत्रों में सात-सात अभियोग दर्ज हुए, जिनमें क्रमशः 47 और 32 अपराधी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जद में आए। खोराबार, शाहपुर और पिपराइच जैसे थाना क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए।

इसके अलावा कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी अपराधियों को बख्शा नहीं गया। गोरखनाथ, एम्स, चिलुआताल और ग्रामीण अंचलों के कई थानों में सक्रिय गिरोहों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही और समय रहते कार्रवाई की गई।

एसएसपी ने दिया ये संदेश

SSP/DIG राजकरन नय्यर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गोरखपुर पुलिस की यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी। अपराध और अपराधियों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाते हुए पुलिस न सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखेगी, बल्कि संगठित अपराध की जड़ों को पूरी तरह खत्म करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *