यूपी पुलिस के 50 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए ये गौरव का क्षण है जब विभाग मेड 50 जाबांज खिलाड़ी प्रतिष्ठित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक बर्मिंघम (अलाबामा, अमेरिका) में आयोजित की जाएगी।

पूरे देश के लिए गर्व का विषय

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में दुनिया भर की पुलिस और अग्निशमन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस की भागीदारी न केवल राज्य की उपलब्धि है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन चुकी है।

GpTF y5bYAM2bAh

चयनित खिलाड़ियों का यह दल न सिर्फ यूपी पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है, बल्कि पूरे भारत के किसी भी पुलिस बल से भेजा गया सबसे बड़ा दल भी है। जब दुनियाभर की वर्दियाँ खेल मैदान पर उतरेंगी, तब यूपी पुलिस के खिलाड़ी ‘खाकी’ की गरिमा के साथ ताक़त, अनुशासन और सेवा भावना का अद्वितीय परिचय देंगे।

सभी को ऑल द बेस्ट

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स वह मंच है जहाँ पहचान सिर्फ बैज से नहीं, बल्कि प्रदर्शन से बनती है—जहाँ सम्मान और साहस एक साथ चलते हैं। यूपी पुलिस के ये खिलाड़ी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्तंभ बनेंगे, यह तय है। हर उस खिलाड़ी को शुभकामनाएं, जो न सिर्फ पदक जीतने का सपना देख रहा है, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने का संकल्प भी लिए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *