महिला दरोगा ने दिखाया वर्दी का रौब, कपल से की गाली-गलौज और दी बेल्ट से पीटने की धमकी, वीडियो वायरल

Share This

मेरठ के बांबे बाजार इलाके में रविवार शाम एक महिला दरोगा का कार सवार दंपती के साथ गाली-गलौज और बेल्ट से पीटने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के दौरान महिला दरोगा ने कार सवार दंपती से अभद्रता करते हुए न केवल गालियां दीं, बल्कि बेल्ट से पीटने की भी धमकी दी। यह वीडियो उस समय का है जब ट्रैफिक जाम के चलते काफी गाड़ियां खड़ी थीं और महिला दरोगा अपनी कार से आई-20 में पहुंची थीं।

ये था मामला

वायरल वीडियो में महिला दरोगा को कार सवार युवक से बहस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में महिला दरोगा के मुंह से गाली-गलौज और धमकी देने की आवाजें साफ सुनाई देती हैं। युवक ने विरोध किया और पूछा कि वह इस तरह क्यों बात कर रही हैं। इसके बाद महिला दरोगा ने युवक को बेल्ट से पीटने की धमकी दी, जिससे सड़क पर खड़े लोग भी हैरान रह गए। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

अलीगढ़ में तैनात है महिला दारोगा

पुलिस ने महिला दरोगा की पहचान रत्ना राठी के रूप में की है, जो अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात हैं। महिला दरोगा सरकारी काम से मुजफ्फरनगर जा रही थीं और लौटते वक्त बांबे बाजार में यह घटना हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन अगर तहरीर मिलती है तो जांच की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने महिला दरोगा के इस व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन पर कार्रवाई की मांग की है। कई लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि एक पुलिस अधिकारी से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *