उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मोरल पुलिसिंग का एक मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका समझकर सार्वजनिक स्थान पर पूछताछ करने और उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की और उन्हें पुलिस कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह नए थाना प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी गई है।
ये है मामला
यह मामला 14 दिसंबर का बताया जा रहा है, जब कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में एक भाई-बहन दर्शन के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत तैनात महिला थाना प्रभारी ने दोनों को प्रेमी-प्रेमिका समझकर पूछताछ शुरू कर दी।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि भाई-बहन द्वारा बार-बार सफाई देने और परिजनों द्वारा फोन पर पुष्टि करने के बावजूद पुलिस अधिकारी उनकी बात मानने को तैयार नहीं थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह तर्क भी दिया कि युवती के साथ कोई गार्जियन होना चाहिए था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल उठने लगे। लोगों ने इसे मोरल पुलिसिंग बताते हुए पुलिस की भूमिका और कार्यशैली पर आपत्ति जताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी को पद से हटा दिया।
एएसपी ने कहा ये
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि मोरल पुलिसिंग के नाम पर आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से रोकना, टोकना या सुझाव देना पूरी तरह गलत है। पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना है, न कि निजी जीवन में दखल देना। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनता के साथ सम्मानजनक, संवेदनशील और मित्रवत व्यवहार करें।