आगरा के लोहामंडी सर्किल के एक थाने से जुड़ा मामला इन दिनों विभागीय हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां तैनात एक महिला सिपाही ने अपने ही थाने के दरोगा पर मानसिक उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं। महिला सिपाही का कहना है कि दरोगा बार-बार उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था और यह संकेत देता था कि ऐसा करने पर उसकी नौकरी आसानी से चलती रहेगी।
ये था मामला
आरोपों के अनुसार, दरोगा महिला सिपाही की गतिविधियों पर लगातार नजर रखता था। वह न केवल उसके आने-जाने पर ध्यान देता था, बल्कि यह भी देखता था कि वह किससे बात कर रही है। इस तरह के व्यवहार से महिला सिपाही खुद को असहज और असुरक्षित महसूस करने लगी। अंततः उसने साहस दिखाते हुए थाना प्रभारी से पूरे मामले की शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लिया और दरोगा को बुलाकर सख्त लहजे में समझाया। इसके बाद दरोगा छुट्टी पर चला गया और फिलहाल थाने में दिखाई नहीं दे रहा है। बताया जाता है कि शिकायत के समय अन्य सिपाही भी वहां मौजूद थे, जिससे मामला और गंभीर माना जा रहा है।
थाना प्रभारी ने दिलाया भरोसा
थाना प्रभारी ने महिला सिपाही को भरोसा दिलाया है कि उसे किसी भी प्रकार से डरने या दबाव में रहने की जरूरत नहीं है। वहीं, डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने स्पष्ट किया है कि लिखित शिकायत मिलने पर निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला पुलिस विभाग में महिला कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़े सवालों को भी सामने लाता है।