जहां एक तरफ पुलिस महिला सुरक्षा का दावा करती है, वहीं एक सिपाही की पत्नी ने लखनऊ में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, लखनऊ के बीकेटी थाने के अंतर्गत आने वाले मामपुर बाना गांव में एक किराए के मकान में रहने वाले सिपाही की पत्नी सौम्या कश्यप ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले सौम्या ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपने ससुराल पक्ष, पति और बहनोई पर गंभीर आरोप लगाए।
वीडियो में लगाए गए आरोप
जानकारी के मुताबिक, सौम्या ने वीडियो में कहा कि उनके पति अनुराग सिंह उन्हें मारते-पीटते हैं और उनकी दूसरी शादी करवाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके ससुराल पक्ष के लोग उन्हें परेशान करते हैं और कहते हैं कि वह कुछ नहीं लाई है, इसे मार दो। सौम्या ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई कि वह उनके पति और ससुराल पक्ष के लोगों को नहीं छोड़ें।
वीडियो में महिला रोते हुए गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी योगीजी से हाथ जोड़कर के प्रार्थना है कि इन लोगों को भी नहीं छोड़ा जाए। इन लोगों के पास पैसा है और यह कुछ भी कर सकते हैं। हम लड़कियां कहां जाएं और क्या करें।
पुलिस ने इस मामले में आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है और फील्ड यूनिट को बुलाकर फोरेंसिक टेस्ट किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि परिजनों की तहरीर देने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सौम्या के पति अनुराग सिंह लखनऊ के बीकेटी थाने में ईगल मोबाइल में तैनात हैं।
पुलिस की जांच
एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और महिला के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है और पंचनामे की कार्रवाई कर परिजनों को तरफ से तहरीर प्राप्त कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।