YOGI सरकार ने किया इनकार तो पूर्व IAS अभिषेक सिंह ने X पर लिखा… वक्त बदल रहा है

Share This

 

आईएएस पद से इस्तीफा देकर बॉलीवुड में एंट्री करने में कोशिश कर रहे चर्चित पूर्व अधिकारी अभिषेक सिंह को नई दुनिया रास नहीं आई. अब वो फिर से आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार को पत्र लिखा है ताकि उन्हें दोबारा उनकी नौकरी मिल जाए लेकिन योगी सरकार ने इस पर ब्रेक लगा दिया है.

 

Image

 

राजनीति में सक्रिय होना चाहते थे

पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह की इस बीच उनकी एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वक्त बदल रहा है. नौकरी वापस चाहने की खबरों के बीच सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनकी एक पोस्ट जमकर वायरल है. इस पोस्ट को उनकी प्रतिक्रिया भी माना जा रहा है. अभिषेक सिंह ने लिखा जौनपुर का वक़्त बदल रहा है. माना जाता है कि वह राजनीति में सक्रिय होना चाहते थे. हालांकि अभिषेक सिंह ने खुद कभी ऐसी मंशा जाहिर नहीं की. दरअसल अभिषेक सिंह ने दोबारा आईएएस की नौकरी पाने के लिए सरकार से निवेदन किया था लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस पर सख्त रुख देने को मिला और उन्होंने अभिषेक सिंह को दोबारा नौकरी देने की संस्तुति देने से साफ इनकार कर दिया. अभिषेक सिंह का इस्तीफा लंबे समय तक पेंडिंग रहा था लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उसे स्वीकार कर लिया गया था. पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह काफी चर्चा में रहे थे.

 

Image

 

इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी, जहां उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो कार के साथ हीरो स्टाइल में दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद फरवरी 2023 उन्हें निलंबित कर दिया गया था. निंलबन के बाद वो लंबे समय तक नौकरी पर नहीं लौटे और अक्टूबर 2023 में उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया था. मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया था. अभिषेक सिंह, चर्चित आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं. निलंबन के दौरान राजस्व परिषद में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनके पिता कृपा शंकर सिंह सिंह भी उत्तर प्रदेश में आईपीएस रह चुके हैं. उन्होंने साल 2011 में आईएएस की नौकरी शुरुआत की थी. यूपीएससी की परीक्षा में उन्हें 94वीं रैंक मिली थी.

 

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *