नहीं हुआ 40 साल से डीएम आवास का किराया जमा तो भेजा नोटिस

Share This

 

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ के डीएम को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है डीएम आवास का किराया 40 साल से क्यों जमा नहीं हुआ इसे तत्काल प्रभाव से जमा करिए। डीएम हैं सूर्य पाल गंगवार और एलडीए के वीसी हैं इंद्रमणि त्रिपाठी। जिला प्रशासन ने भी त्योरियां चढ़ा ली हैं की हमसे किराया मांगोगे, प्रशासन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एडीएम शुभी सिंह ने एलडीए से कई ब्योरा तलब कर लिया है।

किराया कितना है मासिक

बता दें कि लखनऊ जिलाधिकार का आवास सरोजनी नायडू पार्क के पास नूर बख्श की कोठी में बना है। एलडीए ने इस कोठी को किराए पर दिया है। लेकिन करीब 40 साल से किराया नहीं जमा हो रहा। अभी तक किराया कुल 1,67,031 हुआ है। एलडीए के ओएसडी ने नोटिस जारी करते हुए किराया जमा करने के लिए कहा है। इसके बाद एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह की ओर से 16 मार्च को एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी को एक पत्र लिखा गया। इसमें पूछा गया है कि किराया किस अवधि का है और मासिक किराया कितना है। धनराशि किस मद में जमा करनी होगी। इसके अलावा लाभार्थियों का विवरण भी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *