राजनाथ सिंह के नामांकन यात्रा में जब खुद सीएम YOGI ने संभाला माइक, VIDEO वायरल

Share This

 

उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर बीजेपी उम्मीदवार फिर से नामांकन कर दिया है. उनके नामांकन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही वहां जाम लगता है खुद सीएम योगी एक्टिव हो जाते हैं.

खुद माइक संभाल ट्रैफिक व्यवस्था को

राजनाथ सिंह के रोड शो के दौरान रथ पर सीएम योगी के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई बीजेपी के नेता थे. लेकिन तभी एक जगह जाम की स्थिति बन गई. इसके बाद सीएम योगी ने खुद माइक संभाल लिया और ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कराते नजर आए. इस दौरान बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सीएम योगी खुद लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते दिख रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में हजरत गंज में भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम हो गया तो सीएम योगी ने खुद माइक संभाला और ट्रैफिक क्लियर कराया.

 

लखनऊ विकास यात्रा

रक्षा मंत्री के नामांकन के दौरान भाजपा राज्य मुख्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक एक प्रभावशाली रोड शो निकाला गया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य, राज्य भाजपा प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और सुधांशु त्रिवेदी भी ‘लखनऊ विकास यात्रा’ के रूप में डिजाइन किए गए रथ के ऊपर नजर आए. इस जुलूस में शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा. इस मौके पर लोगों ने पुष्प की वर्षा की. नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए, मंदिर से सीधे हजरतगंज पहुंचे. वहां से रोड शो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *