मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। परासौली गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये का इनामी अपराधी महताब मारा गया। महताब, शामली जिले के रसूलपुर का रहने वाला था और उस पर हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी जैसे गंभीर आरोपों से जुड़े 18 मुकदमे दर्ज थे। हाल ही में सर्राफा कारोबारी नेमचंद वर्मा और उनके पोते शिवम से हुई लूट की घटना में भी उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
ऐसे हुई मुठभेड़
मुखबिर से सूचना मिली कि परासौली के जंगल में कुछ बदमाश किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। जानकारी पर बुढ़ाना पुलिस ने घेराबंदी की। आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी देने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में महताब गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तत्काल बुढ़ाना सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान गढ़ी सखावतपुर चौकी प्रभारी ललित कसाना और सिपाही अली भी गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके से पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस, बाइक और अन्य सामान बरामद किए हैं।
एसएसपी ने किया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि महताब लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और क्षेत्र में उसकी दहशत बनी हुई थी।