ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस की टीम इलाके में संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिसे ने बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, जबकि इसके साथी पहले से ही जेल की चारदीवारी में बंद हैं।
ऐसे हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, घटना गोलचक्कर क्षेत्र की है, जहां पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक युवक तेज रफ्तार बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वह गिर पड़ा।
गिरने के बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने संयम बरतते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में बदमाश पैर में घायल हो गया और वहीं धर लिया गया। उसकी पहचान अवनीश के रूप में हुई है, जो बदायूं जिले के समरेर थाना क्षेत्र का निवासी है और फिलहाल ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर में रह रहा था।
15 हजार का था इनामी
अवनीश पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। वह एक गिरोह का सरगना भी है, जो फैक्ट्रियों में चोरी करता था। पुलिस के अनुसार उसके अन्य साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
अवनीश के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। ईकोटेक-3 थाने में उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है।