मथुरा मे गोवर्धन पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी साइबर ठग को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद साद उर्फ काला, निवासी ग्राम देवसेरस, थाना गोवर्धन, लंबे समय से साइबर अपराधों में संलिप्त था। पुलिस के अनुसार वह फर्जी सिम कार्ड और नकली नंबरों का इस्तेमाल कर देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को कॉल करके खुद को अधिकारी या परिचित बताकर ठगी करता था।
बुधवार रात हुई मुठभेड़
घटना बुधवार रात की है जब गोवर्धन पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मद साद किसी रिश्तेदारी में छिपने के उद्देश्य से गाठोली जमुनाबता बाईपास की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद थाना गोवर्धन और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की योजना बनाई। रात लगभग साढ़े दस बजे डीग से मथुरा जाने वाले मार्ग पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत नियंत्रित किया और अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
गिरफ्तार होने के बाद उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। आरोपी दिसंबर में पुलिस की छापेमारी के दौरान भागने में सफल हो गया था, जिसके बाद उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सीओ गोवर्धन ने बताया कि यह गिरफ्तारी उन अपराधियों के लिए एक चेतावनी है जो साइबर ठगी और धोखाधड़ी के माध्यम से लोगों को निशाना बनाते हैं।
पेश किया उदाहरण
पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपनी तत्परता और टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। इस गिरफ्तारी से साइबर अपराधियों के लिए संदेश स्पष्ट हो गया है कि कानून से बचना मुश्किल है और पुलिस किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहती है।