संभल जिले में सोमवार की सुबह उस वक्त अचानक तनावपूर्ण हो गई, जब पुलिस चेकिंग के दौरान एक कुख्यात बदमाश से सीधी मुठभेड़ हो गई। यह वही अपराधी था, जिसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी और जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
ऐसे हुई मुठभेड़
सुबह के समय बनियाठेर थाना पुलिस इलाके में निगरानी अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस बैरिकेड के पास पहुंचा। जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया गया, वह सतर्क हो गया और रास्ता बदलते हुए कच्चे मार्ग की ओर तेजी से भागने लगा। संदिग्ध हरकत देख पुलिस ने पीछा शुरू किया। खुद को फंसता देख बदमाश ने अचानक पुलिस पर फायर झोंक दिया।
गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसके बाद हालात और गंभीर हो गए। पुलिस ने संयम रखते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। कुछ ही पलों में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। मौके पर ही उसे काबू में ले लिया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान इमरान के रूप में हुई, जो बरेली जनपद का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इमरान पर लूट और चोरी की कई वारदातों के मामले दर्ज हैं और वह लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर घोषित इनाम भी इसी वजह से था।
अवैध हथियार बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार, कारतूस और एक बाइक बरामद की। मुठभेड़ में घायल बदमाश और घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। अब पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इमरान किन-किन वारदातों में शामिल रहा और उसके संपर्क में और कौन लोग थे।