संभल मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को भी लगी गोली

Share This

संभल। यूपी पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ लगातार असर दिखा रहा है। इसी अभियान के तहत गुरुवार देर रात संभल पुलिस की 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अर्जुन से मुठभेड़ हो गई। बहजोई कोतवाली क्षेत्र के पंवासा-आटा मार्ग स्थित सिहोरी पुलिया के पास हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने बाइक मोड़कर खेतों की ओर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश अर्जुन पुत्र जगवीर सिंह के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस कर्मी सोनपाल भी मुठभेड़ में घायल हुआ।

गिरफ्तार बदमाश अर्जुन संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाटोवाला चौराहा चौधरी सराय का निवासी है। पुलिस के मुताबिक अर्जुन पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। कुछ दिन पहले उसने अपने साथियों के साथ पंवासा निवासी महिला पिंकी से कुंडल लूटे थे, जिसके बाद से वह फरार था।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक नाल में फंसा कारतूस, एक जोड़ी कुंडल, ₹200 नकद और बिना नंबर की बाइक बरामद की है।

लगातार हो रही कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत ऐसे सभी वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले से अपराधियों का सफाया कर आम लोगों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *