मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार रात करीब 9 बजे एक मुठभेड़ के बाद 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश विकास उर्फ अटरिया को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह कार्रवाई जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत की गई।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी विकास उर्फ अटरिया गढ़ी–नया गांव मार्ग पर स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल के पास छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को पुलिस से घिरा देख अभियुक्त ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से गन्ने के खेतों की ओर भागने का प्रयास किया।
अभियुक्त की ओर से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली विकास के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे काबू में लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
20 से ज्यादा केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। इसके अलावा उसके पास से 3,320 रुपये नकद भी मिले हैं, जिनके बारे में पुलिस का कहना है कि यह रकम जानसठ और ककरौली थाना क्षेत्रों में हुई लूट और चोरी की घटनाओं से जुड़ी हो सकती है।
गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ अटरिया, निवासी ग्राम योगेन्द्रनगर थाना भोपा, एक शातिर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर और शामली जनपद के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 20 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपक कुमार, दीपक शर्मा और पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।