मुजफ्फरनगर में पुलिस और इनामी बदमाश की मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल

Share This

 

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना रथेड़ी कट के पास हुई, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की ओर भाग निकला।

जवाबी कार्रवाई में हुआ गिरफ्तार

पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने दोबारा गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान अक्षय पुत्र बाबूराम, निवासी मेघाखेड़ी नई मंडी के रूप में हुई है। घायल अक्षय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि अक्षय थाना छपार में दर्ज समरसेबल चोरी के मामले में वांछित था। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी का समरसेबल पंप बरामद किया है।

पहले भी हुआ है गिरफ्तार

पूछताछ में अक्षय ने बताया कि उसने अपने साथी मुकुल के साथ मिलकर मई माह में दतियाना गांव से समरसेबल पंप चोरी की थी। मुकुल पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस का कहना है कि अक्षय शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ थाना जानसठ, भोपा और छपार में कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *