औरैया : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Share This

औरैया जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सोमवार तड़के सदर कोतवाली पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच जालौन रोड पर मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

ऐसे हुई मुठभेड़

एसपी अभिषेक भारती के निर्देशन में जिले में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गोवध की घटना में फरार चल रहा बदमाश जालौन रोड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीबीएस स्मृति स्कूल के पास घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर बदमाश घबरा गया और खुद को घिरा हुआ पाकर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और तुरंत हिरासत में ले लिया।

तलाशी के दौरान बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश बीते करीब एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

सीओ ने दी जानकारी

सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पहले से ही तीन गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी नई प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य मामलों की जानकारी जुटाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *