सहारनपुर में कांवड़ यात्रा जैसे संवेदनशील आयोजन में ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी से भटकते नजर आए। रामपुर मनिहारन क्षेत्र की चुनहेटी फाटक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें ड्यूटी के दौरान कथित रूप से रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
वीडियो में दिखा ‘नो एंट्री’ में ट्रक पास कराने का सौदा
वायरल वीडियो में देखा गया कि दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पुल के नीचे खड़े कुछ युवक, एक बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक को नो एंट्री क्षेत्र से पार कराने की बात कर रहे हैं। बदले में कथित तौर पर कुछ रुपये पुलिसकर्मियों को दिए जाते हैं और ट्रक को आगे निकलने दिया जाता है। यह दृश्य पुल के ऊपर खड़े एक अन्य ट्रक ड्राइवर ने रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर डाल दिया।
होमगार्ड भी हटाया गया, जांच के आदेश
जैसे ही वीडियो आला अधिकारियों के संज्ञान में आया, पूरे मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए। मौके पर तैनात होमगार्ड को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने स्पष्ट किया है कि जांच निष्पक्षता से कराई जा रही है और दोष सिद्ध होने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।
कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस पर सुरक्षा और व्यवस्था की दोहरी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं न केवल विभाग की छवि पर सवाल उठाती हैं, बल्कि श्रद्धालुओं और आमजन के विश्वास को भी ठेस पहुंचाती हैं।