‘पैसे नहीं दूंगा तो लगेगा पाप…’ ऐसा कहकर बागपत के ASP ने जीत लिया लोगों का दिल… जानें पूरा मामला

Share This

दिवाली के अवसर पर जब पूरा देश रोशनी और खुशियों में डूबा है, उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी का दिल छू लिया। यह वीडियो पुलिस की वर्दी में छिपी संवेदनशीलता और इंसानियत की मिसाल बन गया है।

ये है मामला

बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रवीण सिंह चौहान दीपावली से एक दिन पहले शहर में गश्त पर निकले थे। इस दौरान वह एक बुजुर्ग दीये बेचने वाले दुकानदार के पास रुके और कुछ दीये खरीदने लगे। जब दुकानदार ने पैसे लेने से मना किया, तो एएसपी ने 500 रुपये का नोट देते हुए कहा— “अगर तुम्हें पैसे नहीं दूंगा तो मुझे पाप लगेगा।”

इस छोटे लेकिन भावनात्मक क्षण का वीडियो वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जिसे बाद में बागपत की सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और लोगों ने एएसपी चौहान की सादगी और संवेदनशीलता की तारीफ करनी शुरू कर दी।

लोग कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा, “ऐसी पुलिस अगर हर जगह हो तो समाज और पुलिस के बीच भरोसे की दीवार कभी खड़ी ही न हो।” दिवाली पर जब लोग घरों को दीपों से सजाते हैं, एएसपी प्रवीण सिंह चौहान का यह कदम उन दिलों में रोशनी कर गया, जो व्यवस्था से कटे हुए महसूस करते हैं। यह घटना यह संदेश देती है कि एक छोटा सा मानवीय कार्य भी समाज में बड़ा असर छोड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *