उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से पुलिस की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में सदर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा उमा अग्रवाल बुजुर्ग महिला से तीखी बहस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी बातचीत में सुना जा सकता है कि उन्होंने बुजुर्ग महिला से कहा, “सुनो ऐ बूढ़ा, सुनो मेरी, इतने जूते लगाएंगे कि शक्ल भूल जाऊंगी तुम। तुम्हारे बाप के नौकर नहीं हूं।”
ये है मामला
घटना डकौली गांव की बताई जा रही है, जहां उमा अग्रवाल एक मुकदमे से जुड़े नोटिस की तामील कराने पहुंची थीं। इस समय उनके साथ रिंकी भी थीं, जिन्होंने अपने पति, सास-ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। 60 वर्षीय छेदाना देवी से बहस के दौरान महिला दरोगा का गुस्सा उफान पर पहुंच गया।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो का केवल छोटा हिस्सा दिखाया गया है और पूरे घटनाक्रम में कोई अभद्रता नहीं हुई। कोतवाली अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय स्थानीय लोग आक्रोशित हुए और महिला दरोगा ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामला शांत कराया।
कौन हैं उमा अग्रवाल
उमा अग्रवाल रायबरेली से दो साल पहले उन्नाव ट्रांसफर हुई थीं। इस दौरान उन्हें शहर कोतवाली की कांशीराम और मगरवारा चौकी में बतौर इंचार्ज तैनात किया गया। मार्च 2025 में उन्हें सदर कोतवाली में तैनाती मिली। अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद लोग महिला दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने के साथ ही चर्चा का विषय बना है कि अधिकारी किस हद तक अपने व्यवहार में अनुशासन बनाए रखें और संवेदनशील परिस्थितियों में किस तरह पेश आएं।