डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यूपी पुलिस की बड़ी सफलता, एक्स पर नंबर एक बना पुलिस मंथन का हैशटैग

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 27 और 28 दिसंबर को आयोजित पुलिस मंथन (सीनियर अफसरों का सम्मेलन) के जरिए न केवल आंतरिक रणनीति और प्रशासनिक सुधारों पर मंथन किया, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस सम्मेलन से जुड़ा हैशटैग #यूपी_पुलिस_मंथन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विश्व स्तर पर ट्रेंड करता हुआ नंबर एक स्थान तक पहुंच गया, जिसने यूपी पुलिस की डिजिटल ताकत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।

इन मामलों में हुई चर्चा

पुलिस मंथन के दौरान प्रदेश भर से आए सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था, तकनीक के उपयोग, साइबर क्राइम, जनसंवाद और भविष्य की रणनीतियों पर गहन चर्चा की। इसी सम्मेलन को एक संगठित डिजिटल अभियान के रूप में सोशल मीडिया पर प्रस्तुत किया गया। यूपी पुलिस के आधिकारिक हैंडल @UPPolice के साथ-साथ सभी जिलों की पुलिस इकाइयों ने एक साथ सम्मेलन से जुड़े फोटो, वीडियो और संदेश साझा किए।

कुछ घंटों में वायरल हुआ हैशटैग

इस समन्वित प्रयास का नतीजा यह रहा कि 28 दिसंबर की शाम 5:30 बजे शुरू हुआ हैशटैग कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और देखते ही देखते X पर विश्व के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। शाम 5:45 बजे से लेकर 8:45 बजे तक यह हैशटैग लगातार ग्लोबल टॉप-5 ट्रेंड्स में बना रहा और कुछ समय के लिए विश्व में नंबर एक ट्रेंड बन गया।

आंकड़े इस डिजिटल सफलता की कहानी खुद बयां करते हैं। #यूपी_पुलिस_मंथन पर 47 हजार से अधिक ट्वीट्स, करीब 38.6 मिलियन रीच, 2.46 लाख व्यूज और लगभग 1.78 बिलियन इंप्रेशन दर्ज किए गए। यह दर्शाता है कि यूपी पुलिस का संदेश करोड़ों लोगों तक प्रभावी तरीके से पहुंचा।

यह उपलब्धि यूपी पुलिस की डिजिटल पुलिसिंग, रणनीतिक संचार और एकजुटता का प्रमाण है। पुलिस मंथन और उससे जुड़ा सोशल मीडिया अभियान न सिर्फ प्रदेश पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि देशभर की पुलिस इकाइयों के लिए भी एक नई मिसाल बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *