जारी हुई UP Police की सिपाही भर्ती परीक्षा शहर सूचना पर्ची, जानें कैसे करें डाउनलोड

Share This

uppbpb.gov.in  उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। इसी बीच अब भर्ती बोर्ड ने भर्ती परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। ऐसे में अब जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से परीक्षा शहर पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं। इस पर्ची की मदद से उम्मीदवार अब ये चेक कर सकते हैं, कि उनकी परीक्षा किस जिले और किस तिथि में है।

दो तारीखों में होगी होगी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होने वाली है। पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रहेगी और दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक रहेगी। इन उम्मीदवारों उम्मीदवारों का चयन ओएमआर आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और एक शारीरिक साक्षात्कार (यदि आवश्यक हो) चरणों से भी गुजरना होगा। अब सबसे पहले ये जान लें कि, परीक्षा शहर की स्लिप आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) – 2023 के पद के लिए परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद परीक्षा शहर पर्ची चेक करें और डाउनलोड करें। अब आखिर में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें। इस पर्ची की मदद से आप अपनी परीक्षा की तिथि और शहर पता कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *