यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी काफी धूमधाम से चल रही है। कुछ दिन पहले ही विभाग ने इसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में होने वाली परीक्षा के आयोजन के लिए सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के मानकों, नोडल अफसर बनाने के संबंध में अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही अब भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों पर पैनी नजर रखने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
ऐसे होगी सॉल्वरों की पहचान
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों के लिए सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा की तिथि का भी अब एलान कर दिया गया है। तकरीबन 90 हजार पदों के लिए इस बार 50 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। ऐसे में भर्ती बोर्ड ने कैंडिडेट पर निगरानी रखने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके अंतर्गत अब ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिससे कई परीक्षाओं में शामिल हो चुके सॉल्वरों की तत्काल पहचान हो सकेगी।
बोर्ड ने कसी कमर
आपको बता दें इस बार नकलचियों को पकड़ने के लिए बोर्ड ने भी कमर कस ली है। इसके अंतर्गत ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फेस रिकगनिशन, आईरिस, फिंगरप्रिंट से फर्जी अभ्यर्थियों को तत्काल पकड़ा जा सकेगा।
परीक्षा सेंटर पर रही फोटो कैप्चर करके उसका मिलान डाटाबेस से कराया जाएगा। परीक्षा के वक्त अभ्यर्थी का व्यवहार भी देखा जाएगा। इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों की मदद से नकल करने की कोशिश पर तत्काल केंद्र व्यवस्थापक को सूचना दी जाएगी। इसके अलावा एसटीएफ नकल माफिया और सॉल्वर गिरोह पर नजर रखेगी। पुलिस ने अभी से इस मामले में कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।