नेपाल में असामान्य हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय पूरी तरह सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी सीमावर्ती जिलों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जोकि निम्न हैं…..
* सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे हाई अलर्ट जारी।
* अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती।
* गश्त और निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया गया।
* आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी।
* सोशल मीडिया पर नेपाल से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं की लगातार निगरानी।
डीजीपी ने कहा ये
डीजीपी ने यह भी साफ किया है कि राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह तैयार है।
नेपाल में हालात बिगड़ने की स्थिति में वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की मदद के लिए यूपी पुलिस ने लखनऊ स्थित मुख्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया है। यहां से लगातार निगरानी और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
24×7 हेल्पलाइन नंबर:
📞 0522-2390257
📞 0522-2724010
📞 9454401674 (WhatsApp पर भी उपलब्ध)
पुलिस मुख्यालय ने अपील की है कि नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिक या उनके परिजन किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।