महिला वर्ल्ड कप की हीरो दीप्ति शर्मा अब UP Police के पॉडकास्ट में, बताई DSP वाली कड़क छवि की कहानी

Share This

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर और महिला वर्ल्ड कप में मैच ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकीं दीप्ति शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से विपक्षी टीमों को चौंकाने वाली दीप्ति अब क्रिकेट के बाहर अपने व्यक्तित्व को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार वजह है उत्तर प्रदेश पुलिस का खास पॉडकास्ट, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने पहलुओं पर खुलकर बात की है।

दीप्ति शर्मा ने कहा ये

दीप्ति शर्मा, जो यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं, ने पॉडकास्ट में स्वीकार किया कि उनकी पुलिस अधिकारी वाली छवि से कभी-कभी टीम की साथी खिलाड़ी भी घबरा जाती हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि मैदान के बाहर उनकी कड़क और अनुशासित पहचान बनी हुई है, लेकिन यह अनुशासन ही उन्हें क्रिकेट में मजबूती देता है।

दीप्ति का मानना है कि पुलिस ट्रेनिंग और जिम्मेदारी ने उनके व्यक्तित्व को और निखारा है। यही कारण है कि दबाव वाले मुकाबलों में भी वह शांत और आत्मविश्वास से भरी नजर आती हैं। महिला वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उनका प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि अनुशासन और मेहनत मिलकर किसी खिलाड़ी को कितनी ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं।

दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने भी इस पॉडकास्ट में उनके व्यक्तित्व पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि परिवार में शुरू से ही अनुशासन और संस्कारों को प्राथमिकता दी गई। दीप्ति बचपन से ही जिम्मेदार, गंभीर और अपने काम के प्रति बेहद समर्पित रही हैं। डीएसपी बनने के बाद उनके आत्मविश्वास में और इजाफा हुआ है।

इस पॉडकास्ट में हुई बातचीत

यह बातचीत उत्तर प्रदेश पुलिस के “Beyond the Badge” नामक पॉडकास्ट का हिस्सा है, जिसे डीजीपी प्रशांत कुमार की पहल पर शुरू किया गया है। इस पॉडकास्ट का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों के अनुभव, चुनौतियों और उनकी दूसरी पहचान को सामने लाना है, ताकि खासकर युवा अफसरों और युवाओं को प्रेरणा मिल सके।

यूपी पुलिस की इस सीरीज में उन अधिकारियों को शामिल किया जा रहा है, जिन्होंने वर्दी के बाहर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। दीप्ति शर्मा का एपिसोड इसीलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि वह खेल और सेवा दोनों क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं।

पॉडकास्ट के आने वाले टीजर में दीप्ति के मजेदार और प्रेरणादायी किस्सों की झलक देखने को मिलेगी। आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश के खेल प्रेमियों को अब इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें दीप्ति शर्मा की जिंदगी के वे पहलू सामने आएंगे, जो क्रिकेट मैदान से बाहर कम ही दिखाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *