राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही मोहम्मद फैयाज ने माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में रविवार को व्हाट्सएप स्टेटस लगाया। स्टेटस में उसने माफिया को ‘अलविदा शेर-ऐ-पूर्वांचल’ मुख्तार अंसारी लिखा। वाट्सएप स्टेटस का स्क्रीन शाट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। कुछ लोगों ने एक्स पर स्टेटस को पोस्ट डीजीपी और यूपी पुलिस टैग कर कार्रवाई की मांग की।
यूपी पुलिस पर आरोप लगा रहा है
यूपी पुलिस में तैनात सिपाही मोहम्मद फैयाज ने माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में रविवार को व्हाट्सएप स्टेटस लगाया। स्टेटस में उसने माफिया को ‘अलविदा शेर-ऐ-पूर्वांचल’ मुख्तार अंसारी लिखा। वाट्सएप स्टेटस का स्क्रीन शाट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। एक्स पर लिखा कि मोहम्मद फयाज जो यूपी पुलिस में सिपाही है। लखनऊ के बक्शी का तालाब में पोस्टेड है। साफ-साफ यूपी पुलिस पर आरोप लगा रहा है। पुलिस वाला कम मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य ज्यादा लग रहा है। तत्काल संज्ञान लेकर यूपी पुलिस, डीजीपी कार्रवाई करें। इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं एक्स पर आने लगी। एक्स पोस्ट का संज्ञान लेकर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह से आख्या मांगी।
थाना बीकेटी में तैनात आरक्षी फयाज खान द्वारा अपने निजी व्हाट्सएप पर मुख्तार अंसारी के समर्थन में स्टेटस लगाने के संबंध में श्रीमान पुलिस उपायुक्त उत्तरी महोदय द्वारा दी गई बाईट।#UPPolice #Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/fLRJniAtnj
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 31, 2024
सिपाही ने किया इसका उल्लंघन
पुलिस उपायुक्त ने बताया आचार संहिता लगी है। इसलिए पुलिस की ओर से सीधी कार्रवाई नहीं की जा सकती है। सिपाही फैयाज के निलंबन के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक सिपाही मो. फैयाज ने उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पालिसी और पुलिस अधिकारी दंड एवं अपील नियमावली 1991 का उल्लंघन किया है। सिपाही के खिलाफ चुनाव आयोग के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।