UP POLICE में कॉन्स्टेबल, दरोगा के बाद अब YOGI सरकार लाएगी महिला होम गार्ड की वैकेंसी

Share This

 

UPPOLICE में इन दिनों नई भर्तियां की जा रही हैं. हाल ही में यूपी पुलिस की तरफ से कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के बाद अब महिला होमगार्ड की भर्तियां होंगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से नहीं बल्कि होम गार्ड की वेबसाइट की ओर से महिला होम गार्ड के 30000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.
यूपी महिला होम गार्ड भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होम गार्ड भर्ती के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रस्ताव पत्र भेजे गए हैें. सीएम ऑफिस से मंजूरी के बाद पदों की संख्या, योग्यता और आयु की डिटेल्स के साथ नोटिफिकेशन जारी होगा.

UP Police Home Guard भर्ती जल्द

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कॉन्स्टेबल के 60000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इसके बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और रेडियो ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ. अब युवाओं को होमगार्ड भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार है. पुलिस में होम गार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट homeguard.up.gov.in की तरफ से जारी होगा. होमगार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वेबसाइट पर Latest Recruitment सेक्शन में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. होम गार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन लिए जा सकते हैं.

होमगार्ड की संख्या

प्रदेश में होम गार्ड संगठन के लिए भारत सरकार द्वारा वर्तमान में 1,18,348 होमगार्ड स्वयंसेवकों की स्वीकृत संख्या के अंतर्गत 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कंपनियों सहित कुल 1151 कंपनियों की संरचना की गई है. इसमें 25 महिला कंपनियां एवं 60 स्वतंत्र महिला प्लाटूनें भी सम्मिलित की गई हैं. महिलाओं होम गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *