यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 रद्द कर दी गई है. पिछले हफ्ते यानी 17 और 18 फरवरी, 2024 को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के चलते उसे रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है. खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने युवाओं के पक्ष में यह फैसला सुनाया है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड फिर से 60244 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कब होगी?
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा फैसला सुनाया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब 6 महीने में फिर से आयोजित की जाएगी. यूपी पुलिस री एग्जाम 2024 में अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी. इससे यूपी पुलिस पेपर लीक व नकल जैसे मामलों से बचने में मदद मिलेगी.
अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कब होगी (UP Police Constable Recruitment 2024)? यह जानने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था. अब इन्हें नए सिरे से यूपी पुलिस परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू करनी होगी (UP Police Constable Exam).
सोशल मीडिया पर खुशी की लहर
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 पेपर लीक होने की खबर से युवाओं में रोष था. यूपी पुलिस परीक्षा 2024 वाले दिन से ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़े हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. आज सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर परीक्षार्थी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. यकीनन इन परीक्षार्थियों ने पूरी मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा दी होगी.