उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने झांसी के थाना सीपरी बाजार के प्रभारी आनंद सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है। मंत्री ने पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर थाना प्रभारी को निलंबित करने और विभागीय/अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
पत्र में लिखा गया ये
इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि झांसी प्रवास के दौरान मंत्री मौर्य को स्थानीय विधायक राजीव सिंह ‘राजेश’ ने शिकायत की थी कि थाना प्रभारी आनंद सिंह का व्यवहार न केवल जनप्रतिनिधियों के प्रति असम्मानजनक है, बल्कि वह सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं।
मंत्री मौर्य ने पत्र में लिखा कि उन्होंने खुद आनंद सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी लेनी चाही, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया और असहयोगात्मक रवैया दिखाया। विधायक की शिकायत के अनुसार, थाना प्रभारी बार-बार यह कहते पाए गए कि “जो कर सकते हो कर लो”, जो कि एक जनप्रतिनिधि के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक व्यवहार है।
की कार्रवाई की मांग
इस घटना को गंभीर मानते हुए मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए और थाना प्रभारी का स्थानांतरण भी सुनिश्चित किया जाए। पत्र की प्रतिलिपि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन को भी भेजी गई है ताकि पूरे मामले की निगरानी कर उचित कदम उठाया जा सके।
मुख्य बिंदु:
-
मंत्री बेबी रानी मौर्य को विधायक राजीव सिंह ने दी शिकायत
-
थाना प्रभारी आनंद सिंह पर अभद्र भाषा और अनुशासनहीनता के आरोप
-
मंत्री के सामने भी नहीं दिखाया सम्मान, किया दुर्व्यवहार
-
निलंबन और विभागीय जांच की मांग