UP कैडर के IPS आनंद स्वरूप को मिली केंद्र में अहम जिम्मेदारी

Share This

भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी आनंद स्वरूप को केंद्र सरकार ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में महानिदेशक (DG) इन्वेस्टीगेशन पद पर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय (DGP HQ) से अटैच थे, जहां वे नीति-निर्माण और प्रशासनिक सलाह जैसे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

कौन हैं आनंद स्वरूप

जानकारी के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना से ताल्लुक रखने वाले आनंद स्वरूप ने अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और फिर भारतीय पुलिस सेवा में कदम रखा।

शुरुआती फील्ड पोस्टिंग से लेकर प्रशासनिक व अर्धसैन्य बलों में उच्च स्तर की जिम्मेदारियों तक, उन्होंने हर भूमिका में अनुशासन, पारदर्शिता और सेवा-भाव को प्राथमिकता दी। यही नहीं, केंद्र सरकार की ओर से उन्हें सीमांत सुरक्षा बल (ITBP) में महानिरीक्षक (IG) के रूप में भी सेवा का मौका मिल चुका है।

20250723 130452

उनकी सबसे खास पहचान यह रही है कि वे नीतिगत दबावों से हमेशा दूर रहे हैं। राजनीति से दूरी और निर्णय में स्पष्टता उनकी कार्यशैली का हिस्सा रही है। यही कारण है कि उन्हें यूपी जैसे चुनौतीपूर्ण राज्य में बार-बार संवेदनशील और मुश्किल पदभार सौंपा गया।

क्या है NHRC

NHRC जैसी संस्था, जो देश के नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की निगरानी करती है, वहां एक ऐसे अधिकारी की तैनाती निश्चित रूप से बड़ी बात है जो निष्पक्षता, नैतिकता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल है। आनंद स्वरूप की यह नियुक्ति न सिर्फ उनके व्यक्तिगत कॅरियर का विस्तार है, बल्कि भारतीय पुलिस सेवा के लिए भी एक उदाहरण है कि कैसे कड़ी मेहनत और ईमानदारी, राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारियों तक पहुंचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *